सीजी भास्कर, 16 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजधानी रायपुर में मंगलवार को विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में उच्चस्तरीय बैठक शुरू हुई। इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहे।
बैठक में मंत्री केदार कश्यप और ओपी चौधरी के अलावा राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और कई विभागों के सचिव भी शामिल हुए। इस बैठक में प्रधानमंत्री (PM Modi Chhattisgarh Visit) से जुड़े सुरक्षा इंतजाम, कार्यक्रमों का विस्तृत समय-निर्धारण और लोकार्पण आयोजनों की रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे राजधानी में नव-निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। यह भवन आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री (PM Modi Chhattisgarh Visit) के दौरान “आदिवासी संग्रहालय” का भी उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय प्रदेश की आदिवासी संस्कृति, परंपरा और विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।
जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री अपने दौरे में छत्तीसगढ़ को कई नई विकासपरक सौगातें भी देंगे। इनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल होंगे। सरकार का कहना है कि इन योजनाओं से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में व्यापक सुधार होगा।
इस बीच बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा (PM Modi Chhattisgarh Visit) विधानसभा चुनाव से पहले बेहद रणनीतिक माना जा रहा है, क्योंकि इसे जनता तक सीधा संदेश पहुंचाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। केंद्र और राज्य दोनों सरकारें इसे लेकर बेहद गंभीर हैं और हर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।
