मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में सोमवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को चौंका दिया। (Meerut Viral Video Couple Fight) में पत्नी अचानक चलती कार के बोनट पर चढ़ गई और उसके बाद सड़क पर पति की कॉलर पकड़कर पिटाई कर डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बोनट पर चढ़कर रुकवाई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिनेश नाम का युवक अपनी वैगनआर कार से गुजर रहा था। उसी दौरान किसी पारिवारिक विवाद को लेकर उसकी पत्नी अचानक कार के बोनट पर चढ़ गई। युवक कुछ दूर तक गाड़ी चलाता रहा और फिर जैसे ही कार रोकी, पत्नी नीचे उतरी और सीधे पति से भिड़ गई। (Meerut Viral Video Couple Fight)
भीड़ देखती रही तमाशा
कार रुकते ही दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और देखते-ही-देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। महिला ने पति का कॉलर पकड़कर थप्पड़ और धक्का देना शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कोई बीच-बचाव करने की कोशिश करता दिखा, तो कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाते रहे। (Meerut Viral Video Couple Fight)
पुलिस लाइन और महिला थाना के सामने हुआ हंगामा
हैरानी की बात यह रही कि ये हंगामा उस सड़क पर हुआ जो सीधे महिला थाना और पुलिस लाइन के सामने है। यहां से रोजाना कई आलाधिकारी गुजरते हैं, लेकिन महिला बिना किसी डर के पति को पीटती रही। कुछ ही मिनटों में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने थाने ले जाकर कराया समझौता
कुछ देर बाद मौके पर महिला पुलिसकर्मी और महिला थाने की दरोगा पहुंचीं और दोनों को शांत कराया। फिर दंपति को थाने ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक यह मामला पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और समझौते की कोशिश की जा रही है। (Meerut Viral Video Couple Fight)