सीजी भास्कर 17 सितंबर कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। (Kanpur Student Suicide News) के अनुसार, नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि बच्ची को स्कूल में गणेश मूर्ति ले जाने पर टीचर ने डांटा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।
स्कूल में गणेश मूर्ति ले गई थी छात्रा
जवाहर नगर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की संस्कृति रोज़ की तरह सुबह स्कूल गई थी। उस दिन उसने अपने साथ एक मिट्टी की गणेश मूर्ति बनाई और लेकर गई। सहपाठियों को गिफ्ट करने के इरादे से ले गई इस मूर्ति को देखकर टीचर ने उसे फटकार लगाई और मां को बुलाने के लिए कहा। (Kanpur Student Suicide News)
मां के सामने भी लगी डांट
छात्रा की मां साधना जब स्कूल पहुंचीं, तो वहां महिला टीचर ने मां के सामने भी बच्ची को डांटते हुए फटकार लगाई। इतना ही नहीं, स्कूल से बाहर निकलने से पहले साधना से माफीनामा पत्र भी लिखवाया गया। परिजनों के मुताबिक, इस अपमान से बेटी बेहद आहत हुई।
रेलवे ट्रैक पर जाकर खत्म की जिंदगी
शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद जब संस्कृति घर लौट रही थी, तो गोल चौराहा पार कर फल मंडी के पास पहुंची। वहां ऑटो से उतरकर वह सीधे रेलवे ट्रैक पर चली गई और ट्रेन के सामने कूद गई। (Kanpur Student Suicide News) प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा कुछ ही पलों में हो गया।
पिता बोले– मिट्टी की मूर्ति बनाना उसका शौक था
संस्कृति के पिता मुकुल आनंद ने बताया कि उनकी बेटी मिट्टी की मूर्तियां बनाना पसंद करती थी। उसने स्कूल में किसी को गिफ्ट देने के लिए ही गणेश जी की मूर्ति बनाई थी। लेकिन टीचर की डांट और दो बार अपमानित होने से वह टूट गई।
पुलिस जांच में जुटी
थाना काकादेव पुलिस ने बताया कि छात्रा की मौत रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर हुई है। फिलहाल परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। (Kanpur Student Suicide News)
शहर में गम और सवाल
इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक मासूम छात्रा को इस तरह अपमानित क्यों किया गया। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के साथ व्यवहार में संवेदनशीलता ज़रूरी है, वरना इस तरह की घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।