सीजी भास्कर, 17 सितंबर। हर साल नवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु और पदयात्री दूर-दूर से एक ही धाम (Danteshwari Temple) की ओर निकल पड़ते हैं। इन दिनों सड़कों पर भीड़, जयकारों की गूंज और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। पैदल यात्रा करने वाले इन भक्तों के लिए यात्रा सुखद बने, इसके लिए इस बार प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। लंबे इंतज़ार के बाद श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देने वाला फैसला लिया गया है।
इस वर्ष 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नवरात्र पर्व और बस्तर दशहरा के अवसर पर मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा जाने वाले पदयात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर सेवा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन सेवा केंद्रों में पदयात्रियों के लिए भोजन, विश्राम, आवास और चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रशासन का कहना है कि इन केंद्रों का उद्देश्य मां दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) की यात्रा करने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचाना है।
इस बार बस्तर जिले में कुल 21 पदयात्री सेवा केंद्र बनाए जाएंगे। आसना, जिया डेरा, गीदम नाका, बालाजी कोल्ड स्टोरेज, डिमरापाल, बड़े मारेंगा, केशलूर, परपा, मावलीभाटा, बुरूंगपाल, डिलमिली, तिरथुम, कोडेनार, बास्तानार, किसकेपारा, बागमुंडी पनेड़ा, आड़ावाल, टियूसगुड़ा, बकावंड और गिरोला जैसे स्थानों पर केंद्र स्थापित होंगे। इनका संचालन विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को सौंपा गया है।
पदयात्रियों को यहां प्राथमिक चिकित्सा, जलपान और ठहरने की व्यवस्था मिलेगी। जिला प्रशासन ने बताया कि ये सेवा केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेंगे, ताकि नवरात्र के दौरान दंतेश्वरी माता (Danteshwari Temple) के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु निश्चिंत होकर यात्रा कर सकें।
इस बार विशेष ध्यान उन श्रद्धालुओं पर दिया गया है जो दूरदराज से पैदल यात्रा कर आते हैं। संस्थाओं ने बताया कि वे भोजन और पानी की आपूर्ति के साथ-साथ विश्राम गृह और टेंट की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा चिकित्सा दल भी लगातार मौजूद रहेगा। श्रद्धालुओं का मानना है कि मां दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari temple) की यात्रा अब और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित होगी।
आगामी शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी। विशेष रूप से दंतेवाड़ा की प्रसिद्ध दंतेश्वरी माई के दर्शन के लिए लाखों पदयात्री शामिल होंगे। इस बार प्रशासन का दावा है कि भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और सेवा केंद्रों के जरिए उन्हें हर संभव सुविधा दी जाएगी। मां दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) की यात्रा अब श्रद्धा के साथ-साथ सुविधा और सुरक्षा से भी जुड़ गई है।