सीजी भास्कर, 18 सितंबर। राजधानी के पुलिस विभाग में आज अचानक से बड़ा फेरबदल किया गया। जारी आदेश के अनुसार कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस कदम को अधिकारियों ने एक रणनीतिक पुलिस फेरबदल (Police Transfers) का हिस्सा बताया, ताकि कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग की कार्यकुशलता में सुधार लाया जा सके।

मुख्य आदेश और तफसील
एसपी लाल उमेंद्र सिंह के आदेशानुसार, कोतवाली के थाना प्रभारी अजीत सिंह राजपूत को पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह डीडी नगर से शिव नारायण सिंह को कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार मौदहापारा के रविन्द्र सिंह यादव को डीडी नगर और पुलिस लाइन से मुकेश शर्मा को मौदहापारा का प्रभारी बनाया गया है।
अन्य फेरबदल
मनीष तिवारी को माना थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि यातायात विभाग से शील आदित्य कुमार सिंह को पुरानी बस्ती का थाना प्रभारी बनाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह तबादला श्रृंखला (Police Transfers) में लिया गया कदम है और स्थानांतरणों के पीछे स्थानीय सुरक्षा चुनौतियों का आकलन मुख्य कारण रहा है।
प्रभाव व कार्रवाइयां
नए-पुराने प्रभारी अपने-अपने इलाकों में शीघ्र पहुँचकर जनसुविधा, पेट्रोलिंग और अपराध निवारण योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू करेंगे। पुलिस प्रशासन ने जनता से शांत रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत देने का आग्रह किया है। यह कदम राजधानी में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है और इसे स्थानीय स्तर पर लागू करने के लिए संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दे दिए गए हैं।