सीजी भास्कर, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव को राजनांदगांव, राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) तथा खुशवंत साहेब को सक्ती जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
आज छत्तीसगढ़ सरकार ने नए मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए आदेश जारी किया है।
इसके तहत प्रदेश के कई महत्वपूर्ण जिलों का प्रभार बदल गया है। राजनीतिक और प्रशासनिक महकमे में इस फेरबदल को लेकर चर्चा तेज है।

जारी आदेश के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को बस्तर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
बस्तर नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण यहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
सरकार को उम्मीद है कि विजय शर्मा की निगरानी में जिले में विकास और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को रफ्तार मिलेगी।