सीजी भास्कर, 19 सितंबर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को और पारदर्शी बनाने के लिए अब योजनाओं की रूपरेखा युक्तधारा पोर्टल (MNREGA YuktDhara Portal) के माध्यम से तैयार की जाएगी। इस बदलाव के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर वर्ष 2026-27 की कार्ययोजनाएं अधिक वैज्ञानिक और सटीक ढंग से बनेंगी।
जिला पंचायत सभागार में इसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, सहायक प्रोग्रामर और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। राज्य स्तर से आए मास्टर ट्रेनरों ने कर्मचारियों को युक्तधारा पोर्टल पर योजनाएं तैयार करने की पूरी प्रक्रिया समझाई।
योजनाओं की होगी जियो टैगिंग और निगरानी
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि युक्तधारा पोर्टल (MNREGA YuktDhara Portal) के माध्यम से ग्राम पंचायत में उपयुक्त कार्यों का चिन्हांकन, तकनीकी मानकों के आधार पर प्राथमिकता तय करना, जियो टैगिंग और निगरानी जैसे कार्य डिजिटल रूप में किए जाएंगे। इससे हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।
पारदर्शिता और जवाबदेही
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चैबे ने कहा कि मनरेगा योजनाएं (MNREGA YuktDhara Portal) अब सही प्राथमिकताओं के अनुसार लागू होंगी। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना सहित ग्रामीण विकास की कई योजनाएं समय पर पूरी हो सकेंगी और ग्रामीणों को सीधे लाभ मिलेगा।
इसरो और ग्रामीण विकास मंत्रालय की साझेदारी
युक्तधारा पोर्टल (MNREGA YuktDhara Portal) इसरो और ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य भू-स्थानिक डेटा का उपयोग करके मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जैसी योजनाओं की सटीक और प्रभावी कार्ययोजना बनाना है।
ग्रामीण विकास को नई दिशा
विशेषज्ञों का मानना है कि इस पोर्टल के जरिए अब योजनाओं की निगरानी आसान होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर योजना तैयार होने से न केवल ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि हर गांव की वास्तविक जरूरतों के आधार पर विकास कार्य किए जा सकेंगे।