माता वैष्णोदेवी और कामाख्या दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था करेंगे विधायक
सीजी भास्कर, 20 सितंबर। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे रहवासी जो 22 सितंबर से प्रारंभ नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो देवी और माता कामाख्या के दर्शन के लिए जा रहे हैं, उनके ठहरने की व्यवस्था विधायक रिकेश सेन करेंगे। (wonderful initiative of MLA Rikesh)

आपको बता दें कि 7 सितंबर से जारी पितृपक्ष के दौरान गयाजी श्राद्ध कर्म और तर्पण के लिए वैशाली नगर विधानसभा के 3082 रहवासियों के रूकने की व्यवस्था विधायक की पहल से अब तक गयाजी में की जा चुकी है।

नवरात्रि में वैष्णो देवी और गुवाहाटी मां कामाख्या दर्शन के लिए जाने वाले वैशाली नगर विधानसभा के जरूरतमंद श्रद्धालु वैशाली नगर विधायक कार्यालय में सम्पर्क कर पंजीयन, सहयोग और मार्गदर्शन ले सकेंगे। (wonderful initiative of MLA Rikesh)

विधायक श्री सेन ने बताया कि वैष्णो देवी या कामाख्या दर्शन अथवा दोनों जगह जा रहे जरूरतमंदों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

इसके लिए विधायक कार्यालय जीरो रोड शांति नगर में इस सुविधा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा का समय सहित आधार कार्ड की कापी देकर पंजीयन करवाना होगा।
ताकि दोनों ही स्थानों या जिस जगह वो दर्शन के लिए जा रहे वहां उनके ठहरने की व्यवस्था की जा सके।
श्री सेन ने कहा कि अमूमन मध्यम और निम्न वर्ग के परिवार नवरात्रि में माता वैष्णोदेवी या कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो दर्शन के लिए वहां ठहरने में काफी रूपये खर्च होते हैं जो कि उनकी रेल यात्रा टिकट से भी ज्यादा होते हैं।
इसलिए उन्होंने निर्णय लिया कि वैशाली नगर विधानसभा के ऐसे जरूरतमंद श्रद्धालुओं के दोनों ही स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की जाए।
ताकि यहां से जाने वाले भक्तों का आर्थिक भार कम हो और वो श्रद्धानुसार निश्चिंत भाव से दर्शन कर सकें।