सीजी भास्कर, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी बारिश तो कभी उमस से हाल बेहाल हो गया है। (CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)
ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में अंधड़ और गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) ने लोगों सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह भी दी है।
छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने आज महासमुंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायपुर और गरियाबंद में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चार दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटे में नाम मात्र बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कुछ खास बारिश तो नहीं हुई है। लेकिन गरियाबंद में तेज आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। घने बादल के साथ ही कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस से भी राहत मिली।
छत्तीसगढ़ में अब तक इतनी बारिश हुई
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 20 सितंबर तक 1061.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
बलरामपुर में सामान्य से 55 प्रतिशत ज्यादा यानी कि 1472.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं बेमेतरा में सामान्य से 51 प्रतिशत कम यानी की 491.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ और बस्तर में सामान्य बारिश हुई है।