सीजी भास्कर, 21 सितंबर। कबड्डी मैच के दौरान अचानक आए तूफान से लगे हाईटेंशन तार ने टेंट छू लिया। कोंडागांव जिले के रावसवाही गांव में करंट से तीन दर्शकों की मौत हो गई हैं।
बिजली के झटका लगने से कई झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। (Kabaddi Match Accident)
कोंडागांवः छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा कबड्डी मैच के दौरान हुआ। अचानक आए तूफान से हाईटेंशन बिजली का तार टेंट के लोहे के खंभे से टकरा गया।
इससे करंट फैल गया। इस हादसे में तीन दर्शकों की मौत हो गई और मौजूद कई लोग झुलसकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को विश्रामपुरी हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को बड़ेराजपुर विकास खंड के रावसवाही गांव में कबड्डी मैच के दौरान हुई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
पुलिस को जानकारी दी गई। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब 6 लोगों को लाया गया था। इनमें से 3 की मौत हो गई बाकी तीन का इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा
अधिकारी ने बताया कि गांव में कबड्डी मैच के लिए मैदान में टेंट लगाया था। मैच चल ही रहा था कि अचानक तूफान आया। तूफान में टेंट का पाइप 11 केवी बिजली की लाइन से टकरा गई।
पाइप के लाइन से टकराते ही करंट फैल गया। इसके कारण कई दर्शकों को बिजली का झटका लगा। करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण बेहोश हो गए।
इन तीन की गई जान
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश नेताम, श्यामलाल नेताम और शुनील शोरी के रूप में हुई है।
वहीं, तीन घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आधुनिक चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। विश्रामपुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।