सीजी भास्कर 23 सितम्बर Nokia Feature Phones Return का मतलब यह है कि HMD ग्लोबल अब अगले 2-3 साल तक नोकिया ब्रांडिंग वाले फीचर फोन्स बेच सकेगी। यह लाइसेंस एग्रीमेंट साल 2016 में हुआ था और 2026 में खत्म होने वाला था, लेकिन HMD ने एक्सपायरी से पहले ही नोकिया का इस्तेमाल बंद कर दिया था। अब दोनों कंपनियों ने इसे फिर से बढ़ा लिया है।
कौन-से फोन होंगे लॉन्च
HMD Nokia Feature Phones के तहत कंपनी पुराने क्लासिक मॉडल को दोबारा मार्केट में उतारेगी। हालांकि, स्मार्टफोन की बजाय सिर्फ फीचर फोन्स इस बार लॉन्च होंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो इन फोन्स की डिजाइन और फीचर्स में नए बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, ताकि युवाओं और पुराने यूजर्स दोनों को आकर्षित किया जा सके।
स्मार्टफोन की सीमित सफलता
पिछले कुछ सालों में HMD ने नोकिया नाम के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किए, लेकिन बाजार में इनकी कोई खास पकड़ नहीं बन पाई। Nokia Feature Phones Return से कंपनी को उस पुराने विश्वास और मार्केट शेयर की संभावना दिख सकती है, खासकर भारत और चीन जैसे फीचर फोन पसंद करने वाले देशों में।
भारत में फीचर फोन्स की मांग
भारत में फीचर फोन्स की मांग अब भी काफी है। IDC के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में HMD ग्लोबल का भारत में फीचर फोन मार्केट शेयर लगभग 22% था। Nokia Feature Phones Return से कंपनी को अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने में मदद मिल सकती है और पुराने यूजर्स के बीच ब्रांड की यादें फिर से जाग सकती हैं।
आगे की राह
HMD और Nokia की यह नई शुरुआत फीचर फोन मार्केट को फिर से मजबूत कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार नोकिया का नाम पुराने सुनहरे दिनों जैसा प्रभाव डाल पाएगा और HMD की जोड़ी मार्केट में अपना दबदबा कायम कर पाएगी।