सीजी भास्कर, 24 सितंबर। राजधानी की भीड़भाड़ वाली गलियों में मंगलवार को अचानक कुछ अलग नज़ारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिना किसी पूर्व सूचना के एमजी रोड (New GST Impact) और आसपास के प्रमुख बाजारों में पैदल पहुंच गए। उनके आने से दुकानदारों और ग्राहकों में उत्सुकता बढ़ गई।
सीएम ने दुकानों में रुककर लोगों से सीधा सवाल किया– “सामान सस्ता हुआ या नहीं?”। इस अचानक पूछे गए सवाल पर कई लोग हंस पड़े, तो कई ने अपने अनुभव साझा किए।
महिला उपभोक्ता ने सुनाया अपना अनुभव
इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान में खरीदारी करने पहुंची ऋचा ठाकुर से भी सीएम ने यही सवाल पूछा। ऋचा ने बताया कि वह हॉस्टल के लिए 5 एयर कंडीशनर (New GST Impact) लेने आई थीं। पहले एक एसी की कीमत 35,000 रुपये थी, लेकिन (New GST) कटौती और दुकानदार द्वारा दिए गए डिस्काउंट के बाद वही एसी 30,000 रुपये में मिल गया। कुल मिलाकर उन्हें एक साथ लगभग 25,000 रुपये की बचत हुई। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराए और दुकानदारों से कहा कि उपभोक्ताओं को मिलने वाला यही लाभ असली सफलता है।
बचत उत्सव का जायजा
जयस्तंभ चौक से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए गुरुनानक चौक तक पैदल निकले मुख्यमंत्री ने कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। दुकानों पर लगे बचत उत्सव के पोस्टर और स्टीकर भी उन्होंने खुद देखा और कर्मचारियों से बातचीत की।
सीएम साय ने कहा कि (New GST) सुधारों से आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। स्थानीय स्तर पर व्यापार बढ़ने के साथ-साथ रोजगार भी सृजित होंगे।
अब सिर्फ दो स्लैब, रोज़मर्रा की चीज़ें और सस्ती
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब टैक्स सिस्टम में केवल दो ही स्लैब बचे हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरतों की वस्तुएं जैसे साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल और रसोई सामग्री पर सिर्फ 5% कर लगेगा। इससे हर परिवार को महीने दर महीने 3,000 से 5,000 रुपये तक की बचत होगी।
इसी तरह, ब्रेड, दूध, पैक्ड नमकीन और चना (New GST Impact) जैसी खाद्य वस्तुएं पूरी तरह कर-मुक्त हो चुकी हैं। इसका मतलब है कि एक सामान्य परिवार सालाना ढाई से साढ़े तीन हजार रुपये तक बचा सकता है।
बीमा पर भी राहत
स्वास्थ्य और जीवन बीमा की पॉलिसियों पर भी (New GST) का बड़ा असर दिखेगा। 25,000 रुपये की पॉलिसी पर लगभग 4,500 रुपये तक की राहत मिलेगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा योजनाओं में 8 से 10 हजार रुपये तक की बचत संभव है। सीएम ने कहा कि नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर यह बचत उत्सव उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए उत्सव जैसा है।