सीजी भास्कर, 10 अगस्त। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सेक्टर स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्वातंत्र्य वीर शहीदों के स्मृति में रक्तदान/अमृत दान शिविर का आयोजन केऔसुब कम्बाइंड हॉस्पिटल उतई में शुक्रवार को आयोजित किया गया। संजय प्रकाश महानिरीक्षक, केऔसुब सेंट्रल सेक्टर भिलाई के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन एम्स रायपुर के सहकार से किया गया।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदाल बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर इस शिविर में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय प्रकाश ने रक्तदान की महत्ता को बताते हुए सभी रक्तदान कर्ताओं के सहयोग की प्रशंसा की तथा बताया कि इस तरह के प्रयास से भविष्य में और भी लोग रक्तदान हेतु जागरूक होंगे। शिविर में केऔसुब के बल सदस्यों के अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी तथा एनडीआरएफ के बल सदस्यों के द्वारा भी रक्तदान किया गया।
डॉक्टर मो. इकबाल जफर सीएमओ केऔसुब कम्बाइंड हॉस्पिटल भिलाई एवं डाक्टर धनन्जय साहू ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर तथा उनके सहयोगी कुल 8 चिकित्सा अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में एवं ब्लड बैंक विभाग के नर्सिंग स्टाफ द्वारा रक्तदान शिविर का सौजन्यपूर्ण एवं सक्षम संचालन किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 81 अर्ध सैनिक बल सदस्यों ने रक्तदान किया और इस विशाल शिविर के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के द्वारा केऔसुब सेंट्रल सेक्टर भिलाई को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।