रायपुर (Raipur Wife Murder Case) में डेढ़ साल पहले हुई पत्नी की हत्या का राज आखिरकार खुल गया। पुलिस ने पति और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को फांसी पर लटका कर आत्महत्या का झूठा नाटक किया था। 22 महीने की जांच और डीएनए टेस्ट के बाद ही हत्यारे पकड़े जा सके।
Raipur Wife Murder Case:डेढ़ साल पहले की घटना
यह मामला 29 जनवरी 2024 का है, जब खमतराई थाना क्षेत्र में रहने वाली कान्ति साहू की मौत हुई थी। मृतका के शरीर में 13 जगह चोट के निशान मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि मौत गला दबाने और दम घुटने से हुई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 419/24 के तहत धारा 302 भादवि दर्ज की।
पिता-पुत्र बार-बार बदलते रहे बयान
घटना के समय मृतिका के पति डोमार सिंह साहू और पुत्र धरम राज साहू से पूछताछ की गई। दोनों बार-बार अपना बयान बदलते रहे, जिससे पुलिस गुमराह हो रही थी। संदेह के आधार पर डीएनए सैंपल लिए गए और मृतिका के नाखूनों का भी परीक्षण कराया गया।
DNA Test ने सब कुछ किया उजागर
डीएनए जांच के दौरान मृतिका के लेफ्ट और राइट हैंड फिंगर नेल से मिले सैंपल पिता-पुत्र के डीएनए प्रोफाइल से मेल खाए। इस जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने हत्या स्वीकार की और बताया कि घरेलू विवाद के कारण उन्होंने मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की और शव को फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
Raipur Wife Murder Case: गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
- डोमार सिंह साहू, पिता बिसौहा राम साहू, उम्र 51 वर्ष, निवासी जागृति नगर, उरकुरा, खमतराई, रायपुर (Chhattisgarh)।
- धरम राज साहू, पिता डोमार साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी जागृति नगर, उरकुरा, खमतराई, रायपुर (Chhattisgarh)।