
दुकानदारों को गुलाब भेंट कर बांटे स्वदेशी स्लोगन पोस्टर

सीजी भास्कर, 25 सितंबर। वैशाली नगर विधानसभा के सुपेला मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें जीएसटी रिफार्म की भाजपा नेताओं ने बधाई दी। विधायक रिकेश सेन के साथ महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी और भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन भी मौजूद रहे। (GST reforms 2025)

विधायक श्री सेन ने सुपेला मार्केट के सराफा लाईन, आकाशगंगा, दक्षिण गंगोत्री में व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पहुंच कर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया।

जीएसपी रिफार्म को लेकर बाजार में अजब उत्साह दिखा (GST reforms 2025)
आकाशगंगा सराफा बाजार में शाम लगभग 6 बजे से डेढ़ घंटे तक जीएसटी रिफार्म और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने वाले बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट, स्टिकर के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपाइयों ने हर दुकान पहुंचकर व्यवसायी तथा उपभोक्ताओं से बातचीत करते हुए उनसे रिफार्म के बाद आए बदलाव पर चर्चा की और 22 सितंबर के बाद से बाजार में खरीदी के संबंध में उनका अनुभव जाना।

श्री सेन ने भी जीएसटी रिफार्म के बाद आए बदलाव के संबंध में व्यापारियों से चर्चा की।

व्यापारियों ने बताया कि इस बार जीएसटी रिफार्म के बाद से ही दीपावली की खरीददारी होने लगी है। (GST reforms 2025) त्यौहार से पूर्व जीएसटी रिफार्म का मोदी सरकार का फैसला व्यवसायी और उपभोक्ता दोनों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक रिकेश सेन (MLA Rikesh Sen) का व्यापारियों ने अभिनंदन करते हुए उनके द्वारा बांटे जा रहे स्वदेशी स्लोगन पोस्टर (GST reforms 2025) और स्टिकर दुकानों में लगाया।

गौरतलब हो कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय सुपेला पहुंची महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौहान ने विधायक रिकेश सेन के साथ पैदल मार्केट भ्रमण के बाद आकाशगंगा दुर्गोत्सव (Durgotsava 2025) की महाआरती में शामिल हो महाभोग भी ग्रहण किया।

इस दौरान भाजपा वैशाली नगर, सुपेला और कैंप मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।