सीजी भास्कर, 27 सितंबर। म्यूल एकाउंट का उपयोग कर सायबर ठगी करने वाले 3 प्रकरणों में दुर्ग पुलिस ने भिलाई के 3 आरोपियों को धरदबोचा है। आरोपियों द्वारा स्वयं के बैंक खाता को सायबर ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किया जाता था। (Bhilai youth arrested)
सायबर ठगी से प्राप्त 99 हजार 794 रूपये, 4 लाख 36 हजार 200 रूपये एवं 98 हजार की रकम इन खातों में मंगाई गई है।
आपको बता दें कि दुर्ग पुलिस द्वारा सायबर क्राईम रोकने एवं सायबर क्राईम में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध लगातार अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। (Bhilai News)
सायबर क्राईम से जुड़े हैं तार Bhilai youth arrested
सायबर क्राईम में म्यूल अकाउंट का प्रयोग कर सायबर क्राईम को अंजाम देने वाले 3 आरोपियो को अलग-अलग प्रकरणों में गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। (Bhilai youth arrested)
समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त म्यूल एकाउंट के संबंध में जानकारी मिलने पर एसीसीयू एवं थाना सुपेला पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों तक पहुंची है।
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) शाखा सुपेला का बैक खाता धारक गनेश्वर दास मानिकपुरी पिता राजेश दास मानिकपुरी (25 वर्ष) निवासी कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला के द्वारा बैंक आफ इंडिया शाखा सुपेला में खाता खुलवाया।
इस खाता में ऑन लाईन ठगी की रकम बेईमानी व प्रवंचना पूर्ण तरीके प्राप्त कर अपने खाता में 99 हजार 794 रूपया ऑनलाइन छल करते हुए जमा किया गया।
इसी तरह बैंक खाता धारक अमनदीप सिंह पिता वरयाम सिंह (19 वर्ष) निवासी एलआईजी 20/16 जवाहर नगर सुपेला भिलाई द्वारा बैंक खाता खुलवा कर ऑनलाईन ठगी की रकम 4 लाख 36 हजार 200 रुपये जमा किया गया था।
बैंक आफ इंडिया शाखा सुपेला में विवेक अवचट पिता मनीष अवचट (24 वर्ष) निवासी चिंगरीपारा नेहरू भवन सुपेला द्वारा साइबर ठगी से धन अर्जित कर 98 हजार रूपया ऑनलाइन जमा किया गया।
आरोपियों द्वारा ठगी की रकम प्राप्त करने से इनके विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध धारा 317(2), 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
- गनेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 25 साल निवासी कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला भिलाई
- अमनदीप सिंह उम्र 19 साल निवासी एलआईजी 20/16 जवाहर नगर सुपेला भिलाई
- विवेक अवचट उम्र 24 वर्ष साकिन चिंगरीपारा नेहरू भवन सुपेला