सीजी भास्कर, 27 सितंबर। भिलाई के कैम्प-2 क्षेत्र में माता की चुनरी यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया है। अभी अभी हुई इस वारदात में एक से अधिक युवकों पर चाकू से हमले की भी खबर आ रही है। सूचना पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची है। (Knife attack in Chunari Yatra)
मिली जानकारी के अनुसार चटाई क्वार्टर कैम्प-2 से शीतला मार्केट दुर्गोत्सव के दौरान माता अंबे की चुनरी यात्रा निकल रही थी। इसी दौरान रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे के बाद कुछ विशेष धर्म के लोगों की युवकों से कहासुनी हुई। भीड़ का मौका देख यह विवाद बढ़ा तभी कुछ युवकों ने चाकू निकाल युवकों पर हमला कर दिया है। (Knife attack in Chunari Yatra)
बताया जा रहा है कि चुनरी यात्रा के दौरान मुकेश सोनकर और दो अन्य युवकों को चाकू लगा है। छावनी थाना के सामने लगभग दो सौ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। यहां पार्षद समेत मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे हुए हैं। कुछ लोगों ने बताया कि चुनरी यात्रा के दौरान कुछ युवकों ने पत्थर फेंका जिसका विरोध चुनरी यात्रा में शामिल युवकों ने किया। इसी कहासुनी के बीच विवाद करने वाले युवकों ने मुकेश और दो अन्य युवकों पर चाकू से हमला किया है।
छावनी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ले रही है ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया है। दोनों ही पक्ष के लोग एक दूसरे की ग़लती बताते हुए थाना के सामने डंटे हुए हैं।