सीजी भास्कर, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के एसबीआई रोड, कोहका सुपेला में बीती रात लगभग तीन बजे भीषण आगजनी (Fire Accident Bhilai News) की घटना हुई। यह हादसा क्षेत्र के निवासी अप्पल नायडू के मकान में हुआ, जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। अचानक घर में लगी आग (House fire incident) से किसी को भनक तक नहीं लगी।
समय रहते दिखीं लपटें, टली बड़ी अनहोनी
रात की खामोशी में आग की लपटें और धुआं देखकर सबसे पहले पड़ोसियों को घटना (Fire Accident Bhilai News) की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल घरवालों को जगाया। आग इतनी तेज थी कि पल भर में घर का अधिकांश सामान उसकी चपेट में आ गया। गनीमत रही कि समय रहते परिवार बाहर निकल आया, वरना बड़ा हादसा (Major accident averted) हो सकता था।
फायर ब्रिगेड ने तीन गाड़ियों से किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही भिलाई स्टील प्लांट की फायर ब्रिगेड (Fire brigade response) की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों (Fire Accident Bhilai News) ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, कागजात और अन्य बहुमूल्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
इलाके में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी (Chaos in locality) का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल (Fire Accident Bhilai News) पर इकट्ठा हो गए। लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आग आसपास के अन्य घरों तक फैल सकती थी। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।