सीजी भास्कर, 28 सितंबर। भिलाई बीएमवाय चरोदा निवासी 75 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ठगने वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला ने ब्लैकमेलिंग (Blackmailing Case) से वसूली गई रकम से प्लाट खरीदा और पांच लाख रुपये बैंक खाते में जमा कर दिए थे। पुलिस ने दोनों संपत्तियां जब्त कर ली हैं।
पुलिस के अनुसार वार्ड-24 निवासी पीड़ित बुजुर्ग अकेले रहते हैं। पत्नी का निधन हो चुका है और वह बीमार रहते हैं। अगस्त 2018 में उन्होंने घर के काम के लिए एक महिला को 10 हजार रुपये मासिक वेतन पर केयरटेकर नियुक्त किया था। शुरुआती वर्षों तक सब सामान्य रहा, लेकिन तीन-चार साल बाद महिला ने काम में लापरवाही बरतनी शुरू कर दी। जब बुजुर्ग ने टोका तो महिला विवाद करने लगी और उन्हें झूठे दुष्कर्म मामले (RapeThreat) में फंसाने की धमकी देने लगी।
आरोपित महिला ने खुद को प्रभावशाली अधिकारियों से जुड़ा बताकर बुजुर्ग को डराया। भय के कारण उन्होंने पहले चेक के जरिए तीन लाख रुपये दिए। इसके बाद सात लाख और फिर पांच लाख रुपये महिला को सौंपे ताकि वह परेशान न करे। कुल मिलाकर महिला ने 15 लाख रुपये वसूल लिए (ElderFraud)।
इसके बावजूद आरोपी महिला ने बुजुर्ग से 40 लाख रुपये और मांग किए। अकेलेपन और मानसिक तनाव के कारण वह लगातार ब्लैकमेलिंग का शिकार होते रहे। आखिरकार उन्होंने पुरानी भिलाई थाने (BhilaiNews) में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के बाद पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने रकम वसूलने की बात स्वीकार की। खुलासा हुआ कि उसने पंचशील नगर में प्लाट खरीदा था और पांच लाख रुपये बैंक खाते में जमा किए थे। पुलिस ने इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है (MaidArrest)।