सीजी भास्कर, 28 सितंबर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक बड़ी घटना हुई। बग्गा मशीनरी के पास अचानक भीषण आग (Fire Accident Raipur News) लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास का इलाका धुएं से भर गया और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
आग लगने की खबर मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। आसपास की दुकानें और मकानों के लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागे। घटना के समय मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस नहीं पहुंची थीं, जिस कारण लोगों में और भी डर फैल गया। आग की वजह से मुख्य सड़क पर भीषण जाम (Traffic jam due to fire) लग गया और वाहन कई किलोमीटर तक फंस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग तेजी से फैल रही है और पास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले सकती है। लोग खुद ही बाल्टी और पाइप से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है और टीम मौके की ओर रवाना हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जाए ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। खमतराई थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।