सीजी भास्कर, 29 सितंबर। उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दानवीर भामाशाह वार्ड में 337.01 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। राज्य की विष्णु देव सरकार अब सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे महाविद्यालयीन पढ़ाई करने के लिए 30 हजार रूपए की सहायता देगी। सरकार के इस फैसले से (Education Development) छात्राओं को अब आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपने साकार कर सकेंगी। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने नवीन विद्यालय के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद के दौरान छात्रा अनुष्का शर्मा ने उपमुख्यमंत्री से पूछा कि वह बचपन में कैसे पढ़े। इस पर साव ने कहा कि कक्षा तीसरी तक मैंने अपने गांव में पढ़ाई की। तब शासकीय भवन नहीं था, हम परिवार का कच्चा मकान ही उपयोग करते थे।
हर शनिवार को हम गोबर से पोताई भी करते थे। उन्होंने कहा कि आज सरकार आपके लिए भव्य विद्यालय बना रही है ताकि आप पूरा ध्यान लगाकर पढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। यह आपकी जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आधुनिक (Education Development) सुविधाओं का सही उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा के बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। रायपुर शहर गारबेज फ्री सिटी अभियान में चौथे स्थान पर आया है, जो आप सबके सहयोग से संभव हुआ है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर हाइटेक शहर बन रहा है। विधायक राजेश मूणत ने भी कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गरीब परिवारों की चिंता करने वाली सरकार चला रहे हैं।
नवनिर्मित विद्यालय भवन में भूतल पर पाँच कक्षाओं के साथ दो स्टोर रूम, बालक-बालिका के लिए पृथक बाथरूम और पार्किंग की सुविधा है। प्रथम तल पर नौ कक्षाओं के साथ प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम और अन्य सुविधाएं हैं। द्वितीय तल पर भी नौ कक्षाएँ, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ रूम तथा आधुनिक (Education Development) कक्षाएं बनाई गई हैं। विद्यालय परिसर में मुख्यद्वार, गार्डरूम, बाउंड्रीवाल, स्टेज, पेवर कार्य, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सेप्टिक टैंक, स्मार्ट क्लास और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर महापौर मीनल चौबे, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, वार्ड पार्षद रामहिन कुर्रे एवं रमेश सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विद्यालय में की गई यह (Education Development) पहल राजधानी के विद्यार्थियों के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।