सीजी भास्कर, 30 सितंबर। राजधानी में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए 30 सितंबर से विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। यह शिविर 1 अक्टूबर तक चलेंगे। इनमें वरिष्ठ नागरिक आसानी से अपना वय वंदना कार्ड (Ayushman Vy Vandana Card) बनवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना होगा।
इस कार्ड के बनने के बाद बुजुर्ग किसी भी बीमारी की स्थिति में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज (Ayushman Vy Vandana Card) करा सकेंगे। यह सुविधा प्रदेशभर के पंजीकृत निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भले ही किसी वरिष्ठ नागरिक के पास पहले से आयुष्मान कार्ड हो, उन्हें वय वंदना कार्ड के लिए दोबारा पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
रायपुर जिले (Ayushman Vy Vandana Card) में जिला अस्पताल पंडरी, कालीबाड़ी, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा और गुढ़ियारी, आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, सिविल अस्पताल माना, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित कई स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी का कार्ड जरूर बनवाएं ताकि उन्हें समय पर बेहतर इलाज मिल सके।
जानिए योजना के बारे में
आयुष्मान वय वंदना योजना (Ayushman Vy Vandana Card) केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक चिंता से मुक्त कराना और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच देना है। इस योजना के तहत कार्डधारक बुजुर्गों को हृदय रोग, किडनी की बीमारी, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त मिलेगा। पंजीकरण के बाद लाभार्थियों का पूरा डाटा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जोड़ा जाएगा, जिससे इलाज के समय किसी भी अस्पताल में उनकी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाएगी।
फिलहाल राजधानी सहित सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बना रही है। सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस योजना से जुड़ें और बिना आर्थिक बोझ के स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकें।