सीजी भास्कर, 12 अगस्त। छत्तीसगढ़ सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित CBAS 2023 भर्ती परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों ने भर्ती में हो रहे विलंब से नाराज होकर राज्य शासन से देह त्याग करने की अनुमति मांगी है।
आपको बता दें कि चयनित प्रतिभागियों ने इस संबंध में आज कलेक्टर दुर्ग के नाम ज्ञापन सौंप कर भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने राज्य शासन से गुहार लगाई है। ज्ञापन में लिखा गया है कि शीघ्र भर्ती शुरू की जाए या फिर उन्हें देह त्याग करने की अनुमति दी जाए।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ सहकारिता विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापमं के माध्यम से अक्टूबर 2023 में 398 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी तथा अपेक्स बैंक CBAS 2023 भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परीक्षा परिणाम दिसंबर 2023 में जारी किया जा चुका है। परिणाम और मेरिट सूची घोषित हुए 9 माह बीत चुके किंतु अब तक दस्तावेज सत्यापन और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं किये जाने से चयनित युवा काफी परेशान हैं। इस मामले को लेकर फरवरी 2024 में उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती पर अंतरिम रोक भी लगाई गई तथा जून 2024 में लगाई गई रोक को हटाते हुए 380 पदों पर नियुक्ति देने की अनुमति दी जा चुकी है। इसके बाद भी अब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।
प्रतिभागियों का आरोप है कि भर्ती शुरू करने को लेकर विभागीय अधिकारियों से लगातार मांग की जा रही है किंतु हर बार अधिकारी गोल मोल जवाब देकर भर्ती प्रक्रिया को टाल दे रहे हैं। प्रतिभागियों का कहना है कि भर्ती में हो रहे विलंब से मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुके हैं और अगर शीघ्र भर्ती शुरू नहीं की जाती तो फिर उन्हें देह त्याग करने की अनुमति दी जाए