सीजी भास्कर, 30 सितंबर। कार दिलाने के नाम पर चिकित्सक डा. अभिजीत जैन से 48 लाख रुपये की ठगी (Fraud Case) करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जैद जाफर खान (28) हिल पार्क जागेश्वरी वेस्ट मुंबई का रहने वाला है। इस प्रकरण में अन्य आरोपित अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
अंबिकापुर के चोपड़ापारा निवासी चिकित्सक डा. अभिजीत जैन ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मुंबई निवासी जैद जाफर खान और अन्य व्यक्ति पुरानी गाड़ियों की खरीद–बिक्री करते हैं। प्रार्थी के परिचित चिकित्सक ने भी आरोपित से मर्सिडीज कार खरीदी थी। उन्हें देखकर प्रार्थी ने भी आरोपित जैद जाफर से संपर्क किया और एक मर्सिडीज कार का सौदा 48 लाख रुपये में तय किया। यह सौदा (Fraud Case) ही आगे जाकर ठगी में बदल गया।
शुरुआत में आरोपित ने प्रार्थी से 14 लाख 50 हजार रुपये नकद लिए और अगस्त 2020 में दस्तावेजी काम बाकी होने की बात कहकर एक दूसरी कार भेज दी। इसके बाद शेष रकम 33 लाख 50 हजार रुपये नकद की मांग की। प्रार्थी ने आरोपित के चालक को 17 लाख 50 हजार रुपये और दिए। इसके बाद भी जब प्रार्थी ने मर्सिडीज कार मांगी, तो आरोपित ने बैंक खाते में और रकम जमा कराने के लिए कहा। यह झांसा (Fraud Case) लगातार जारी रहा।
इस पर प्रार्थी चिकित्सक ने 11 लाख रुपये आरोपित के खाते में जमा कर दिए। इसके बाद सात फरवरी 2021 को आरोपित जैद जाफर खान स्वयं अंबिकापुर आया और पहले दी गई कार वापस लेते हुए पांच लाख रुपये नकद और ले गया। इसके बाद जल्द ही पसंद की कार देने का झांसा देकर वह चला गया। इस प्रकार आरोपित ने कुल 48 लाख रुपये लेकर ठगी (Fraud Case) की।
केस दर्ज होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मुंबई से आरोपित को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लेकर आई है। यहां पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपित जैद जाफर खान ने बताया कि वह हिल पार्क जागेश्वरी वेस्ट मुंबई का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है ताकि पूरे रैकेट (Fraud Case) का खुलासा हो सके।