सीजी भास्कर, 30 सितंबर। एशिया कप में ऐतिहासिक जीत के महज दो दिन बाद ही शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम ने (India vs West Indies Test) वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी। मंगलवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में लगभग तीन घंटे तक अभ्यास सत्र चला, हालांकि तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और आलराउंडर अक्षर पटेल को आराम दिया गया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा।
भारतीय टीम सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि के दौरान अहमदाबाद पहुंची। कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की अगुआई में खिलाड़ियों ने हल्के वार्म-अप और कैचिंग अभ्यास से शुरुआत की, जिसके बाद बल्लेबाजों ने लंबे समय तक नेट्स में बल्लेबाजी की और तेज गेंदबाजों ने भी पूरा दमखम लगाया। (India vs West Indies Test) हाल ही में आस्ट्रेलिया ए के विरुद्ध अनाधिकृत टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा नेट्स पर लगभग 45 मिनट तक गेंदबाजी करते नजर आए।
आरंभिक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल शानदार लय में दिखे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने भी प्रभावित किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी टाइमिंग के साथ खेले। हालांकि कप्तान शुभमन गिल को नेट्स पर भारतीय तेज गेंदबाजों और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट ने कई बार परेशान किया। कुछ गेंदें उनके बल्ले के बाहर किनारे से निकल गईं और एक उछालभरी गेंद उनके दस्तानों पर लगकर सीने तक पहुंची। इसके बावजूद गिल लगातार अलग-अलग नेट्स पर अभ्यास करते रहे ताकि स्पिन, तेज और थ्रोडाउन हर तरह की गेंदबाजी का सामना कर सकें। (India vs West Indies Test) यह गिल का बतौर पूर्णकालिक कप्तान पहला घरेलू टेस्ट होगा।
अतिरिक्त बल्लेबाज की दौड़
शीर्ष चार स्थान लगभग तय हैं, लेकिन टीम प्रबंधन के सामने अतिरिक्त बल्लेबाज चुनने की चुनौती है। इसमें आंध्र प्रदेश के नीतीश रेड्डी और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल के बीच मुकाबला है। पडिक्कल ने हाल ही में आस्ट्रेलिया ए के विरुद्ध 150 रनों की पारी खेली थी और नेट्स में भी लय में दिखे। वहीं रेड्डी ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। अगर उन्हें मौका मिलता है तो टीम को तीसरा सीम विकल्प भी मिल सकता है। (India vs West Indies Test)
वेस्टइंडीज की तैयारी में बाधा
वेस्टइंडीज टीम को वर्षा की वजह से अपना अभ्यास सत्र सिर्फ आधे घंटे के लिए इंडोर नेट्स में करना पड़ा। कुलदीप यादव, जिन्होंने एशिया कप फाइनल में चार विकेट लेकर जीत दिलाई थी, इस सीरीज में कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। खासकर क्योंकि वेस्टइंडीज बल्लेबाज भारतीय परिस्थितियों से ज्यादा परिचित नहीं हैं। भारतीय टीम का शेष संयोजन लगभग तय माना जा रहा है जिसमें रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, सिराज और बुमराह शामिल होंगे। (India vs West Indies Test)
पिच को लेकर पशोपेश
रोहित शर्मा के युग में घरेलू टेस्ट मैचों के लिए स्पिनरों की मददगार पिच तैयार करना ‘सही रणनीति’ थी, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सहित मौजूदा टीम प्रबंधन स्पिनरों की मददगार पिचों पर खेलने के आजमाए हुए नुस्खे को बरकरार रखेगा। अब टीम प्रबंधन के पास घरेलू मैदानों की पिचों की प्रकृति को लेकर फैसला करने का भारी दबाव होगा।
टीम घर पर स्पिनरों की मददगार पिचों में न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेल चुकी है जबकि तेज गेंदबाजों की मददगार इंग्लैंड की परिस्थितियों में युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की टीम इस प्रारूप में ज्यादा मजबूत नहीं है, ऐसे में इस सवाल का तुरंत जवाब ढूंढने की शायद जरूरत ना पड़े। भारतीय टीम अपने घरेलू सत्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से कर रही है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच से दो दिन पहले पिच पर हरी घास दिखाई दे रही थी। (India vs West Indies Test) मैदानकर्मियों ने दिन के समय में उस पर ज्यादा काम नहीं किया।