सीजी भास्कर, 01 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात (Korba Murder Case) सामने आई है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में बुधवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद और शराब का नशा मुख्य वजह बताई जा रही है।
विवाद से बढ़ा तनाव
जानकारी के मुताबिक, आरोपी चैतराम धनवार और उसकी पत्नी बंधन बाई धनवार के बीच सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि शराब (Korba Murder Case) के नशे में धुत चैतराम ने आवेश में आकर पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कुल्हाड़ी से किए गए हमले में बंधन बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
खून से सन गया घर
हमले के बाद घर का फर्श खून से भर गया और चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। इसके बाद पुलिस (Korba Murder Case) को सूचना दी गई।
पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पति चैतराम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। ग्रामीणों से भी घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।