सीजी भास्कर, 1 अक्टूबर | Raipur Murder Case (रायपुर मर्डर केस) ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. गंज थाना क्षेत्र के एवॉन लॉज में नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम की हत्या कर दी. CCTV फुटेज में दोनों 27 और 28 सितंबर को होटल में एंट्री करते दिखे. फुटेज में लड़की स्कार्फ पहने थी और युवक ब्लैक शर्ट में नजर आया.
प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन पर विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि Raipur Murder Case की जड़ गर्भधारण और गर्भपात का विवाद था. नाबालिग ने बॉयफ्रेंड को प्रेग्नेंसी की जानकारी दी तो उसने अबॉर्शन (Abortion Dispute) की बात कही. इसी मुद्दे पर दोनों में झगड़ा बढ़ गया.
सोते हुए किया कत्ल
घटना वाली रात करीब 3 बजे Raipur Murder Case (रायपुर मर्डर केस) को अंजाम दिया गया. जब सद्दाम गहरी नींद में था, नाबालिग ने उसकी गर्दन और पीठ पर चाकू से पांच वार कर दिए. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद लड़की कमरे को बाहर से लॉक कर ट्रेन से बिलासपुर भाग गई.
कमरे की लाइट से खुला राज
लॉज मालिक को 29 सितंबर की सुबह कमरे की लाइट जलती दिखी जबकि दरवाजे पर ताला लगा था. उसने रजिस्टर से नंबर निकालकर कॉल किया. फोन नाबालिग ने उठाया और झूठ बोला कि दोनों ट्रेन में सफर कर रहे हैं और सद्दाम बाथरूम में है. लेकिन शाम को जब कमरा खोला गया तो Raipur Murder Case का सच सामने आया—बिस्तर पर सद्दाम की लाश पड़ी थी.
खून से सने कपड़े और कबूलनामा
बिलासपुर पहुंचने के बाद लड़की के कपड़ों पर खून के छींटे देखकर मां ने पूछताछ की. तब नाबालिग ने सारा राज खोल दिया. परिजनों ने तुरंत उसे कोनी थाने में सरेंडर कराया. पूछताछ में उसने Raipur Murder Case की पूरी कहानी कबूल कर ली.
पीड़ित का बैकग्राउंड
मृतक मोहम्मद सद्दाम (20) मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और रायपुर के अभनपुर इलाके में किराए के मकान में रहकर फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में काम करता था. सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती हुई और दोनों के बीच पिछले दो साल से संबंध थे. Raipur Murder Case की जांच में यह भी सामने आया कि मृतक की अलग-अलग नाम से कई ID भी थीं.
जांच और अगला कदम
गंज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर नाबालिग को हिरासत में लिया है. फिलहाल जांच गर्भधारण, अबॉर्शन विवाद और रिश्ते की परिस्थितियों पर केंद्रित है. Raipur Murder Case ने यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि कम उम्र के रिश्तों में तनाव किस हद तक खतरनाक मोड़ ले सकता है.