लखनऊ में Freelancing Job Scam का ताजा मामला सामने आया है, जिसमें जानकीपुरम इलाके के एक युवक से 8 लाख 88 हजार 500 रुपये ठग लिए गए। शुरुआत में छोटे-छोटे कमीशन देकर विश्वास बनाया गया और बाद में प्रीपेड टास्क (Prepaid Task) के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली गई।
Telegram से शुरू हुआ जालसाजी का खेल
पीड़ित राहुल सिंह को 9 सितंबर को टेलीग्राम (Telegram Scam) पर एक ग्रुप से लिंक मिला। इसमें दावा किया गया था कि अमेज़न जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट ऐड करने और स्क्रीनशॉट भेजने पर कमीशन मिलेगा। शुरुआती टास्क पर राहुल को 150 रुपये का कमीशन मिला, जिससे उनका भरोसा और बढ़ा।
कमीशन के बहाने बढ़ती गई रकम
फ्रॉड करने वालों ने धीरे-धीरे टास्क की फीस बढ़ानी शुरू की। पहले 1,500 रुपये मांगे गए, फिर 5,000 रुपये, 12,000 रुपये, 54,000 रुपये और उसके बाद 1.48 लाख रुपये तक रकम जमा कराई गई। ठगों ने Credit Score Increase का बहाना बनाकर 1 लाख रुपये और मांगने शुरू कर दिए। कुल मिलाकर राहुल से 8,88,500 रुपये निकलवा लिए गए।
शक होने पर फ्रीज कराया खाता
जब ठगों ने और रकम की मांग की, तो राहुल को शक हुआ। उन्होंने तुरंत बैंक जाकर खाता फ्रीज कराया और मामले की शिकायत थाने में दी। फिलहाल यह मामला साइबर सेल (Cyber Fraud Investigation) को सौंपा गया है, जहां टेक्निकल टीम टेलीग्राम लिंक और संदिग्ध बैंक खातों की जांच कर रही है।
पुलिस की चेतावनी और जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे Freelancing Job Scam में ठग अक्सर विदेशी सर्वर का इस्तेमाल करते हैं। जांच में समय लग सकता है, लेकिन टीम लगातार ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की ऑनलाइन जॉब ऑफर पर बिना सत्यापन के भरोसा न करें।
ठगी से बचाव के तरीके
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह के Work From Home Scam से बचने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी प्लेटफॉर्म पर एडवांस पेमेंट न करें और जॉब ऑफर की पूरी तरह जांच करें।
पीड़ित की अपील
राहुल का कहना है—”मैंने मेहनत की कमाई गंवा दी। पहले छोटा कमीशन देकर ठगों ने भरोसा जीता और फिर बड़ी रकम ऐंठ ली। अब मैं चाहता हूं कि इनको सख्त सजा मिले, ताकि कोई और इस Freelancing Job Scam का शिकार न हो।”