सीजी भास्कर, 01 अक्टूबर। आसमान से गिरी बिजली (Lightning Strike Incident) ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया। अचानक बदले मौसम और तेज गर्जना के बीच मासूम जिंदगी थम गई। खेत-खलिहानों में चारा चराते युवक और बकरियां अचानक आई आफत की चपेट में आ गए।
दोपहर के समय अचानक तेज गड़गड़ाहट और बारिश ने सबको चौंका दिया। कुछ ही पलों में हालात ऐसे बने कि लोग घबराकर सुरक्षित जगह तलाशने लगे। लेकिन महज कुछ मिनटों में ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। (Lightning Strike Incident)
यह घटना रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजाई पाली की है। यहां आकाश किंडो पिता सुकलाल उरांव उम्र 19 वर्ष और लिबुन करकेट्टा पिता बोदो उम्र 19 वर्ष, दोनों ग्रामीण चरवाहे, रोज की तरह 30 सितंबर को बकरियां चराने निकले थे। वे बकरियों को लेकर पास के ठाकुरदेव डीपा पहुंचे। इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों युवक पास के एक महुआ पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी दोपहर करीब 3 बजे आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। (Lightning Strike Incident)
बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ जंगल में चर रही तीन बकरियां भी हादसे में झुलसकर मर गईं। देर शाम तक जब युवक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और वे खोजबीन करने निकले। कुछ दूरी पर जब ग्रामीण पहुंचे तो दोनों युवकों और बकरियों को मृत अवस्था में देख उनके होश उड़ गए। परिवार और गांव में मातम छा गया। (Lightning Strike Incident)
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। छाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।