सीजी भास्कर, 01 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर नवा रायपुर के अटल नगर में देश के पहले अत्याधुनिक स्मार्ट पंजीयन कार्यालय (Smart Registry Office) का उद्घाटन किया गया। इस कार्यालय का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर रायपुर की वीणा देवांगन ने सेल डीड कराई और डिजिटल भुगतान किया। उनकी रजिस्ट्री को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति में कैशलेस भुगतान कराकर प्रदर्शित किया गया। (Smart Registry Office)
पीपीपी मॉडल पर आधारित – रजिस्ट्री अब होगी तेज और पारदर्शी
यह कार्यालय पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य नागरिक सेवाओं को तेज, पारदर्शी और आधुनिक मानकों के अनुरूप बनाना है। अब मकान, दुकान या जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए भीड़-भाड़ वाले सरकारी दफ्तरों में जाने की बजाय, नागरिक 12 से 15 मिनट में पासपोर्ट और एयरपोर्ट कार्यालय जैसे माहौल में अपनी रजिस्ट्री करा सकेंगे। (Smart Registry Office)
आधुनिक सुविधाओं से लैस – नागरिकों को मिलेगा बेहतर अनुभव
नए स्मार्ट पंजीयन कार्यालय (Smart Registry Office) को नागरिकों को सुखद और सुविधाजनक अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां वातानुकूलित परिसर, फ्री वाई-फाई, चार्जिंग स्टेशन, क्यू-मैनेजमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड उपलब्ध हैं। प्रशिक्षित हेल्पडेस्क स्टाफ हर कदम पर सहायता करेंगे। साथ ही स्वच्छ पेयजल और एयरपोर्ट-स्टाइल वाशरूम से सुविधा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है।
117 पंजीयन कार्यालयों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ सरकार ने अगले एक वर्ष में प्रदेश के सभी 117 पंजीयन कार्यालयों को स्मार्ट सुविधाओं से लैस करने का लक्ष्य रखा है। पहले चरण में 10 कार्यालयों को विकसित किया जा रहा है, जिनमें से नवा रायपुर का यह कार्यालय पूरी तरह तैयार है। इस मॉडल की सफलता को देखते हुए भारत सरकार भी इसी तर्ज पर देशभर में पंजीयन कार्यालयों (Smart Registry Office) को विकसित करने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि स्मार्ट पंजीयन कार्यालय प्रदेश में सुशासन और नागरिक सुविधाओं के नए युग की शुरुआत है। उप मुख्यमंत्री द्वय ने कहा कि यह पहल न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में नागरिक सुविधाओं का नया मॉडल बनेगी। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि स्मार्ट पंजीयन कार्यालय नागरिकों के जीवन में सहजता, पारदर्शिता और विश्वास लाएँगे तथा सुशासन की नई पहचान स्थापित करेंगे। (Smart Registry Office)