सीजी भास्कर 2 अक्टूबर AI की दुनिया से अपनी पहचान बनाने वाले अरविंद श्रीनिवास (Aravind Srinivas billionaire) ने इतिहास रच दिया है। चेन्नई में जन्मे इस युवा ने अब भारत के सबसे यंग बिलेनियर का खिताब हासिल कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 21,190 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
कैसे बदली किस्मत?
अरविंद श्रीनिवास का सफर यह बताता है कि टेक्नोलॉजी किस तरह जिंदगी बदल सकती है। उन्होंने साल 2022 में अपना AI स्टार्टअप शुरू किया था। महज तीन सालों में उनका प्लेटफॉर्म Perplexity AI दुनियाभर में 2.2 करोड़ एक्टिव यूजर्स तक पहुंच चुका है।
Aravind Srinivas billionaire बनने का सफर
7 जून 1994 को चेन्नई में जन्मे अरविंद बचपन से ही साइंस और मैथ्स में गहरी रुचि रखते थे। IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने अमेरिका के बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की। इसी दौरान उनका फोकस रिइनफोर्समेंट लर्निंग, इमेज जेनरेशन और ट्रांसफॉर्मर-बेस्ड विजन मॉडल्स पर रहा।
Perplexity AI की शुरुआत
साल 2022 में अरविंद ने अपने साथियों डेनिस यारात्स और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर Perplexity AI की नींव रखी। इसका आइडिया सरल लेकिन दमदार था—एक ऐसा चैटबॉट-बेस्ड सर्च इंजन, जो लोगों को उनके सवालों के सीधे और भरोसेमंद जवाब दे सके। यही आइडिया हिट साबित हुआ और देखते ही देखते यह प्लेटफॉर्म दुनिया में लोकप्रिय हो गया।
Aravind Srinivas billionaire: भारत में नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा
अरविंद श्रीनिवास का नाम अब उन भारतीयों में शुमार हो गया है, जिन्होंने अपनी मेहनत और नवाचार से ग्लोबल लेवल पर सफलता पाई। उनका यह मुकाम युवाओं को यह संदेश देता है कि सही दिशा और तकनीक की समझ से सपनों को साकार किया जा सकता है।
भारत में अरबपतियों की नई लिस्ट
नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब 358 अरबपति हो चुके हैं। इनमें से 1,687 लोगों की संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, युवा उद्यमियों की लिस्ट में Zepto के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालीचा (23) जैसे नाम भी शामिल हैं।