सीजी भास्कर, 13 अगस्त । रक्षाबंधन से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को विष्णुदेव सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। खबर है कि मुख्यमंत्री जल्द ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दे सकते हैं। मालूम हो कि वर्तमान में प्रदेश के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है। अगर सरकार 4 प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा।
दरअसल, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने डीए बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी। इस दौरान मंत्री ने आश्वस्त किया था कि कर्मचारियों की मांगों पर सरकार विचार करेगी वहीं कर्मचारी संगठनों के द्वारा इस मांग को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि कर्मचारियों की मांग को सरकार रक्षाबंधन से पहले ही पूरा कर सकती है। फिलहाल कर्मचारी बेसब्री से डीए बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से लंबित 4% डीए और चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में विभिन्न मांगो को लेकर मुलाकात किया। इस मुलाकात में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा।