सीजी भास्कर, 02 सितंबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास का विस्तृत कार्यक्रम तय हो गया है। शाह शुक्रवार, 3 अक्टूबर की रात अहमदाबाद से रायपुर पहुंचेंगे। नवा रायपुर स्थित एक रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन दंतेवाड़ा के दौरे पर जाएंगे। (Home Minister Visit) इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है और कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
चार अक्टूबर की सुबह शाह दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे स्वदेशी मेले में भाग लेंगे और (Home Minister Visit) के दौरान बस्तर के मांझी और मुरिया पुजारियों से विशेष चर्चा करेंगे। यह बातचीत परंपरागत व्यवस्था और स्थानीय समाज की भूमिका को समझने के लिए अहम मानी जा रही है।
कार्यक्रम के अगले चरण में गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में जारी माओवादी विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों से बैठक में अब तक की प्रगति रिपोर्ट लेंगे और आने वाले महीने के लिए (Home Minister Visit) नई रणनीति पर चर्चा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती, तकनीकी निगरानी और ग्रामीणों की भागीदारी को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, शाह का यह दौरा राजनीतिक और सुरक्षा दृष्टि से बेहद अहम है। पिछले एक वर्ष में वे छत्तीसगढ़ के छह से अधिक प्रवास कर चुके हैं, जिनमें से तीन बार बस्तर क्षेत्र पर केंद्रित रहे हैं। (Home Minister Visit) उनका यह लगातार दौरा इस बात को दर्शाता है कि केंद्र सरकार बस्तर में नक्सल उन्मूलन और विकास को लेकर गंभीर है। शाह चार अक्टूबर की शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।