सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में Raipur HSRP Camera Project की शुरुआत होने जा रही है। पुलिस प्रशासन शहर को सुरक्षित और अनुशासित बनाने के लिए 184 अत्याधुनिक कैमरे लगाने की तैयारी कर चुका है। ये कैमरे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) को स्कैन करने में सक्षम होंगे और सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
आउटर रिंग रोड और बॉर्डर इलाकों में तैनाती
इस प्रोजेक्ट के तहत 34 अहम स्थानों को चुना गया है, जहां कैमरे लगाए जाएंगे। आउटर रिंग रोड और शहर की सीमाओं पर इन्हें प्राथमिकता दी गई है, ताकि संदिग्ध वाहनों, चोरी की गाड़ियों और फरार आरोपियों को तुरंत ट्रैक किया जा सके।

टाटीबंध चौक पर सबसे ज्यादा कैमरे Raipur HSRP Camera Project
पूरे नेटवर्क में सबसे ज्यादा 16 कैमरे टाटीबंध चौक पर लगाए जाएंगे। वहीं, बड़े चौराहों और पुल-पुलियों पर 6 से 8 कैमरे और छोटे स्थानों पर 2 से 4 कैमरे लगाए जाने की योजना है। हर कैमरा जीपीएस से जुड़ा होगा, जिससे वाहन की सही लोकेशन कंट्रोल रूम तक तुरंत पहुंच सकेगी।
यातायात नियम तोड़ने वालों पर लगेगी लगाम
Raipur HSRP Camera Project केवल अपराध रोकथाम तक सीमित नहीं रहेगा। ये कैमरे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों, लालबत्ती पार करने वालों और अन्य यातायात नियम तोड़ने वालों को भी स्वतः रिकॉर्ड करेंगे। पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सकेगी, जिससे सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है।
सीसीटीएनएस से होगा कनेक्शन Raipur HSRP Camera Project
भविष्य में इस हाईटेक व्यवस्था को अपराध एवं अपराधी निगरानी प्रणाली (CCTNS) से भी जोड़ा जाएगा। इससे न केवल रायपुर, बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने-जाने वाले अपराधियों की पहचान करना आसान होगा।
पुलिस का दावा: सुरक्षित होगा रायपुर
यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजधानी रायपुर को अधिक सुरक्षित, अनुशासित और अपराध मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। उनका दावा है कि यह व्यवस्था सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण दोनों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी।