सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। नेशनल हाईवे-43 (अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग) पर गुरुवार-शुक्रवार रात दो अलग-अलग (Road Accident) हुए, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। दोनों हादसे बतौली थाना क्षेत्र में हुए।
बोलेरो ने ठेले को मारी टक्कर
पहली घटना सुवारपारा के पास की है। जानकारी के अनुसार, ठेला संचालक डबल दास 2 अक्टूबर की शाम करीब 3 बजे अपनी पत्नी और बेटे के साथ सेदम दुर्गा पंडाल के पास चाट-फुल्की का ठेला लगाने गया था। रात करीब 12 बजे घर लौटते समय तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके ठेले को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में डबल दास को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी मंगनी बाई और बेटा विवेक उर्फ विक्की घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल बतौली सीएचसी में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। (Road Accident)
इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक और ट्रक की भिड़ंत
दूसरी घटना चिरगा मोड़ के पास हुई। यहां तेज रफ्तार बाइक सवार प्रकाश सोनी रात करीब 1.30 बजे ट्रक से जा टकराया। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी युवती माही गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल भेजा। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (Road Accident)
पुलिस की अपील
लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं। खासकर हाईवे पर सावधानी बरतें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा उपायों के लिए अतिरिक्त पेट्रोलिंग और चेकिंग भी की जाएगी। (Road Accident) इन दोनों घटनाओं से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि लापरवाही और तेज रफ्तार कितनी घातक साबित हो सकती है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।