सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE Exam Form) (CGBSE) रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले स्वाध्यायी विद्यार्थियों हेतु आवेदन फार्म भरने की तारीखों की घोषणा कर दी है। छात्रों को पूरी आवेदन प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन करनी होगी। (CGBSE Exam Form)

आवेदन की समय सीमा
सामान्य शुल्क के साथ: 1 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक
विलंब शुल्क के साथ: 1 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक
विशेष विलंब शुल्क के साथ: 17 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक
मंडल ने स्पष्ट किया है कि छात्र-छात्राएं केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं से ही परीक्षा आवेदन फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे। प्रत्येक संस्था को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके विद्यार्थी समय पर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करें। (CGBSE Exam Form)
संस्थानों को निर्देश
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संस्थानों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी विद्यार्थियों के आवेदन फार्म भरना सुनिश्चित करें। समयसीमा के बाद फार्म भरने पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा, जिसे छात्रों को ध्यान रखना होगा।
विद्यार्थियों के लिए जरूरी बातें
परीक्षा फार्म भरते समय छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी और विषयों का चयन सावधानीपूर्वक करना होगा। किसी भी त्रुटि की स्थिति में संस्था और विद्यार्थी दोनों जिम्मेदार होंगे। मंडल ने कहा है कि आवेदन में दी गई जानकारी आगे चलकर एडमिट कार्ड और परिणाम में प्रदर्शित होगी, इसलिए किसी भी प्रकार की गलती से बचना जरूरी है। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी। छात्र अब घर बैठे या अपने विद्यालय के माध्यम से आसानी से फार्म भर सकेंगे। (CGBSE Exam Form)