सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर | Boyfriend Blackmail Case: दुर्ग में सामने आया सनसनीखेज मामला
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। (Boyfriend Blackmail Case) में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी ने यह रकम उस समय ऐंठी जब पीड़िता को अपने भाई की बीमा राशि मिली थी। पैसे मिलने के बाद भी युवक की लालच खत्म नहीं हुई और उसने और रकम की मांग शुरू कर दी।
भाई की मौत के बाद मिली बीमा राशि
मामला भिलाई-03 थाना क्षेत्र का है। पीड़िता दीक्षा कोसरे (24) वार्ड नंबर-6 की रहने वाली हैं और सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। फरवरी 2021 में उनकी दोस्ती उमाशंकर भारती नाम के युवक से हुई थी। समय के साथ दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। इसी बीच 25 मई 2024 को दीक्षा के भाई यशवंत कोसरे की मौत हो गई। परिवार को करीब 8 लाख रुपए की बीमा राशि मिली। (Insurance money case) की जानकारी आरोपी को भी लग गई।
AI से अश्लील वीडियो बनाने की धमकी
आरोपी उमाशंकर ने पीड़िता से वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर लगातार संपर्क किया और रकम की मांग शुरू की। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह AI Edited Obscene Video तैयार करके सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। ब्लैकमेलिंग की इस साजिश से घबराकर दीक्षा ने अपनी पूरी बीमा राशि आरोपी को दे दी।
बार-बार पैसों की डिमांड और जान से मारने की धमकी
8 लाख रुपए पाने के बाद भी आरोपी का लालच खत्म नहीं हुआ। उसने फिर से पैसों की मांग की और धमकी दी कि अगर इस बार रकम नहीं दी गई तो वह पीड़िता की जान ले लेगा। लगातार मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना झेलने के बाद पीड़िता ने साहस जुटाया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। (Extortion case)
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी उमाशंकर भारती के खिलाफ धारा 308(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़िता ने कहा कि इस वारदात ने उसे पूरी तरह तोड़ दिया है और वह चाहती है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि किसी और महिला को इस तरह के हालात का सामना न करना पड़े।
सोशल मीडिया पर बढ़ रहे AI ब्लैकमेल केस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में AI Blackmail Cases तेजी से बढ़े हैं। सोशल मीडिया और एडिटिंग एप्स का गलत इस्तेमाल कर महिलाओं को धमकाकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत पुलिस को शिकायत करें, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।