सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर | 75 दिनों तक चलने वाले विश्वविख्यात बस्तर दशहरे में कई अद्भुत रस्में होती हैं, लेकिन Bastar Dussehra Bahar Raini Ritual अपनी अनोखी परंपरा की वजह से खास माना जाता है। इस रस्म में ग्रामीण राजा को प्रतीकात्मक सजा देते हैं। शुक्रवार देर रात यह परंपरा निभाई गई, जिसमें राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव पूरे शाही अंदाज़ में शामिल हुए।
रथ वापसी और नवाखाई की रस्म
ग्रामीणों ने राजा को शर्त रखी कि विजय रथ तभी लौटाया जाएगा, जब वह गांव आकर उनके साथ नवाखाई करेंगे। इसी कड़ी में कमलचंद भंजदेव कुटिया में बैठे और नए चावल व देसी दूध से बनी खीर खाई। यह दृश्य देखने हजारों लोग उमड़े और माहौल भक्ति व लोक संस्कृति से भर उठा।
भीतर रैनी और बाहर रैनी की परंपरा
इससे पहले गुरुवार रात Bastar Dussehra Bahar Raini Ritual का हिस्सा ‘भीतर रैनी’ पूरा हुआ, जब ग्रामीणों ने महल के सामने से आठ पहियों वाला विजय रथ चुराकर कुम्हड़ाकोट गांव के जंगलों में छिपा दिया। यह सदियों पुरानी परंपरा है, जिसके तहत माड़िया समुदाय के लोग रथ की चोरी करते हैं।
मां दंतेश्वरी और नवाखाई का संबंध
रस्म पूरी होने के बाद बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी को नवाखाई का भोग लगाया गया। यह परंपरा 600 साल से भी अधिक समय से निभाई जा रही है। राज परिवार के सदस्य बताते हैं कि यह सिर्फ एक धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि राजा और प्रजा के बीच गहरा संबंध भी दर्शाती है।
विदेशी मेहमानों को भी भाया उत्सव
इस बार Bastar Dussehra Bahar Raini Ritual को देखने यूनाइटेड स्टेट्स से आए पर्यटकों का एक दल भी मौजूद रहा। अमेरिकी पर्यटक रिचर्ड लेपर्ड ने कहा, “यहां की संस्कृति अद्भुत है। Bastar Dussehra वाकई Beautiful Festival है।” उन्होंने बताया कि ऐसा अनुभव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
रथ देखने उमड़ा जनसैलाब
दो मंजिला विशाल विजय रथ को जब जंगल से निकालकर राजमहल की ओर लाया गया, तो हजारों ग्रामीणों ने मिलकर रस्सियों से उसे खींचा। शहर में प्रवेश करते समय हाई टेंशन तारों से बचाने के लिए लाइट कुछ घंटों के लिए बंद रखी गई। आतिशबाजी और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के बीच रथ का स्वागत हुआ।
नवाखाई के बाद लौटाया गया विजय रथ
नवाखाई रस्म पूरी होने के बाद ग्रामीणों ने राज परिवार को विजय रथ लौटाया। इस दौरान राजा आगे चल रहे थे और पीछे ग्रामीण पूरे जोश के साथ रथ खींच रहे थे। यह नजारा बस्तर की परंपरा और जनभावना दोनों को दर्शाता है।