सीजी भास्कर, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ में हुए कथित डीएमएफ घोटाला में ईडी ने छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र में भी छापा मार कार्रवाई की है। ईडी ने इसको लेकर जानकारी साझा की है। जिला खनिज निधि (डीएमएफ) घोटाला की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एक साथ 4 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की। छापे की यह कार्रवाई बेहद गोपनीय रखी गई। अब केंद्रीय एजेंसी ने बयान जारी करके छापे की जानकारी साझा की है।
ईडी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि डीएमएफ घोटाले से जुड़े छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के 4 स्थानों पर 9 और 10 अगस्त को तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 1.11 करोड़ की नकदी और बैंक बैलेंस जब्त कर फ्रिज किया गया है।
ईडी ने राज्य सरकार के अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों की मिलीभगत से डीएमएफ ठेकेदारों द्वारा सरकारी खजाने से पैसे निकालने में शामिल होने के लिए भारतीय दंड संहिता 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज 3 अलग-अलग एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। यह मामला छत्तीसगढ़ में जिला खनिज निधि के धन के उपयोग में भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है।
आपको बता दें कि डीएमएफ खननकर्ताओं द्वारा वित्त पोषित एक ट्रस्ट है जिसे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में खनन से संबंधित परियोजनाओं और गतिविधियों से प्रभावित लोगों के लाभ के लिए काम करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।