सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली का मामला लगातार गहराता जा रहा है। सीबीआई ने जांच के दायरे को विस्तारित करते हुए अब नेताओं, अधिकारियों और उनके परिजनों तक पूछताछ बढ़ा दी है। (CGPSC Recruitment Scam) जांच में पता चला है कि तत्कालीन राज्यपाल सचिव अमृत कुमार खलखो के बेटे और बेटी दोनों चयनित हुए थे। इसी तरह कई प्रभावशाली परिवारों के रिश्तेदार परीक्षा में सफल घोषित किए गए।
अब तक दर्जन भर आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। सीबीआई को संदेह है कि 2021 के अलावा सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी गड़बड़ी हुई। (CGPSC Recruitment Scam) आरोप है कि अनुपस्थित अभ्यर्थियों का नाम भी चयन सूची में शामिल कर लिया गया।
टामन के रिश्तेदारों की चालबाजी
पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेदारों ने फॉर्म में पति का नाम और सरनेम छिपाकर चयन प्रक्रिया में लाभ लिया। दीपा आदिल, मीशा, साहिल और नितेश को टामन ने परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र मुहैया कराया। (CGPSC Recruitment Scam) परिणाम घोषित होने पर इनके नाम और संपर्क जानकारियां भी सार्वजनिक नहीं की गईं।
जीवन किशोर ध्रुव के घर से सबूत
सीबीआई की रेड में पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव के घर से 2021 की मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र मिले। जांच से साफ हुआ कि परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक ने 2020 में ही यह पेपर उपलब्ध करा दिया था। सुमित ध्रुव ने इन्हीं पेपरों से अभ्यास कर सफलता हासिल की। (CGPSC Recruitment Scam)
गणवीर-गोयल कनेक्शन
ललित गणवीर, जो टामन के रिश्तेदार भी थे, ने उद्योगपति श्रवण गोयल तक प्रश्नपत्र पहुंचाया। इसके बदले गोयल ने लाखों रुपये टामन की पत्नी के नाम पर चल रहे एनजीओ को सीएसआर फंड से दिए। (CGPSC Recruitment Scam) गणवीर उसी एनजीओ में कोषाध्यक्ष भी थे।
भर्ती प्रक्रिया पर काले साए
सीजीपीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2022 में हुई और मई 2023 तक चयन सूची जारी कर दी गई। लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। आरोप है कि योग्य अभ्यर्थियों को नज़रअंदाज़ कर रिश्तेदारों और करीबी लोगों को डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे पद दे दिए गए। (CGPSC Recruitment Scam)
अब तक 12 आरोपित गिरफ्तार
टामन सिंह सोनवानी, पूर्व अध्यक्ष
आरती वासनिक, पूर्व परीक्षा नियंत्रक
ललित गणवीर, पूर्व सहायक परीक्षा नियंत्रक
जीवन किशोर ध्रुव, पूर्व सचिव
सुमित ध्रुव
मीशा कोसले
दीपा आदिल
नितेश सोनवानी
साहिल सोनवानी
श्रवण कुमार गोयल
शशांक गोयल
भूमिका कटियार