सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। राजधानी रायपुर में अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात (Raipur Silver Jewellery Loot) को अंजाम देते हुए सराफा व्यापारी से करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके की है।
बदमाशों ने व्यापारी को गन प्वॉइंट पर बंधक बनाया और उसके हाथ-पांव बांधकर संदिग्ध वस्तु सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दुकान से भारी मात्रा में चांदी लेकर फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, व्यापारी का नाम राहुल गोयल है, जो शिवा ट्रेडर्स ज्वेलर्स के मालिक हैं। वारदात (Raipur Silver Jewellery Loot) तड़के लगभग 4 बजे हुई। जब अज्ञात बदमाश दुकान पर पहुंचे और हथियार दिखाकर गेट खुलवाया। इसके बाद उन्होंने व्यापारी को काबू में किया और लूट को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि यह घटना पूरी योजना बनाकर की गई प्रतीत होती है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Raipur Silver Jewellery Loot) की टीम मौके पर पहुंची। सिटी कोतवाली पुलिस ने तुरंत इलाके को घेराबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह घटना रायपुर के व्यापारिक वर्ग में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई है। सराफा व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही वारदातों से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और व्यापारी को न्याय दिलाया जाएगा।