सीजी भास्कर, 13 अगस्त। गरियाबंद व धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। माओवादियों द्वारा लगाये गये डम्प को जवानों द्वारा बरामद किया गया है। साथ ही नक्सलियों द्वारा छिपाई गई 38 लाख नगदी और बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है।
दरअसल, रायपुर रेंज के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह सूचना मिली कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थानीय माओवादी इकाइयों द्वारा व्यापारियों एवं अन्य लोगो से अवैध रूप से लेवी वसूल की गई है। साथ ही इस धन के साथ अन्य माओवादी सामग्रियों को गरियाबंद एवं धमतरी के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में छिपाया गया है। सूचना मिलने पर गरियाबंद-धमतरी पुलिस बल एवं सीआरपीएफ को विशेष सर्चिंग अभियान पर 10 अगस्त को रवाना किया गया था। यह ऑपरेशन 12 अगस्त को पूर्ण हुआ। सर्चिंग के दौरान जवानों द्वारा धमतरी-गरियाबंद के सीमा पर छोटे गोबरा एवं पेंड्रा के जंगल क्षेत्रों में जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा खोदकर मिट्टी एवं झाड़ियों से छिपाकर लगाए गए डम्प में माओवादी सामग्री बरामद की गई। इसमें विभिन्न स्थलों से स्टील डिब्बे के अंदर 2000 नोट के 6 बंडल, 500 नोट के 52 बंडल प्रत्येक बंडल में 100 नोट कुल 38 लाख रुपए एवं इसके अतिरिक्त 23 नग बीजीएल के राउंड, दो नग टिफिन आईईडी तथा 13 डेटोनेटर, बारूद, वायर, रिमोट एवं माओवादी ड्रेस बरामद हुए हैं।