Brother’s Death News: कर्नाटक के बेलगावी ज़िले (Belagavi District) के गोकक तालुक स्थित कपरत्ती गांव से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय लड़के (Satish Baganavar) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस सदमे को उसका बड़ा भाई (Basavaraj Baganavar) बर्दाश्त नहीं कर सका। छोटे भाई की मौत की खबर सुनते ही उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी भी सांसें थम गईं। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
अफसर बनाने का सपना हुआ चकनाचूर
परिवार के मुताबिक, सतीश (Satish) दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और बड़ा भाई बसवराज (Basavaraj) चाहता था कि वह आगे चलकर अफसर बने। बसवराज खुद पढ़ाई में ज़्यादा आगे नहीं बढ़ पाया था, इसलिए वह अपने छोटे भाई को पढ़ा-लिखाकर उसका भविष्य उज्जवल बनाना चाहता था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। छोटे भाई की मौत ने बड़े भाई को ऐसा गहरा झटका दिया कि वह भी ज़िंदा न रह सका।
Brother’s Death News: गांव में मातम, माता-पिता सदमे में
दो बेटों को एक साथ खोने के बाद परिवार की हालत बयां करना मुश्किल है। गांव के लोग बता रहे हैं कि सतीश की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। उसे तेज़ बुखार (High Fever) आया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। इसके बाद जैसे ही यह खबर बड़े भाई तक पहुंची, उसका दिल टूट गया। कुछ ही देर में हार्ट अटैक (Heart Attack) से उसकी भी जान चली गई।
गर्भवती पत्नी की हालत भी बिगड़ी
बसवराज शादीशुदा था और उसके घर में पहले से एक बच्चा है। दुख की बात यह है कि उसकी पत्नी पवित्रा इस समय गर्भवती (Pregnant) है। पति की मौत की खबर सुनते ही वह भी बेहोश हो गई और उसकी हालत खराब हो गई। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में जारी है और धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
Brother’s Death News: एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
गांव में शोक की लहर फैल गई है। दोनों भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार (Funeral) एक साथ किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खेती से जुड़े इस परिवार ने अपने दो बेटों को एक साथ खो दिया। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।