सीजी भास्कर, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ ने अधोसंरचना विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मात्र 12 महीनों में राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (Chhattisgarh Highway Tunnel) का निर्माण पूरा कर दिया है। यह परियोजना न केवल इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी गहरा प्रभाव डालेगी।
टनल की खासियत
करीब 2.79 किलोमीटर लंबी यह टनल रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का हिस्सा है। इसका निर्माण एनएचएआई की अभनपुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई (Chhattisgarh Highway Tunnel) द्वारा किया गया है। इसके शुरू होने से रायपुर से विशाखापट्टनम की यात्रा का समय कम होगा, उद्योग-व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी और छत्तीसगढ़, ओडिशा व आंध्र प्रदेश के बीच तेज़ और सुरक्षित कनेक्टिविटी स्थापित होगी।
सीएम ने कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि को समृद्ध और प्रगतिशील छत्तीसगढ़ की दिशा में निर्णायक कदम बताया। उन्होंने कहा कि सड़क और परिवहन नेटवर्क को मजबूत करना प्रदेश के विकास की रीढ़ है। इस टनल से पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी और सामाजिक–आर्थिक जुड़ाव में और तेजी आएगी।
राष्ट्रीय स्तर पर महत्व
सीएम ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एनएचएआई की टीम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को साकार करने की दिशा में यह परियोजना आने वाली पीढ़ियों (Chhattisgarh Highway Tunnel) के लिए मजबूत आधार बनेगी।