Yash Upcoming Sci-Fi Project की खबरें साउथ फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी-इंग्लिश ऑडियंस के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। केजीएफ चैप्टर 1 और 2 के बाद फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि रॉकी भाई की अगली फिल्म कब आएगी। केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की और यश ने साउथ सिनेमा को नई ऊँचाइयाँ दी।
PS Mithran के साथ नया प्रोजेक्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, यश अब डायरेक्टर पीएस मिथरन के साथ एक नई साई-फाई फिल्म में काम करने वाले हैं। मिथरन ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और इसे एक्सपेरिमेंटल साई-फाई फिल्म कहा जा रहा है। मेकर्स फिलहाल जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं और प्रारंभिक काम ही शुरू हुआ है। आधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।
Yash Upcoming Sci-Fi Project : यश के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्तमान में यश कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। वे रामायण फिल्म में रावण के लीड विलेन के रूप में नजर आएंगे, जिसका बजट लगभग 4000 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा। इसके अलावा वे टॉक्सिक फिल्म का हिस्सा भी हैं। यदि यश मिथरन की साई-फाई फिल्म से जुड़ते हैं, तो उनके पास आने वाले समय में चार बड़ी फिल्में रिलीज को तैयार होंगी।
फैंस की उत्सुकता और उम्मीदें
Yash Upcoming Sci-Fi Project (Yash Upcoming Project) की खबर सुनकर फैंस काफी उत्साहित हैं। साउथ और हिंदी इंडस्ट्री दोनों में उनके फैंस इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्सुक हैं। एक्सपेरिमेंटल साई-फाई फिल्म के होने की वजह से यश का नया अवतार देखने को मिलेगा और यह उनके करियर में एक नया मुकाम साबित हो सकता है।