सीजी भास्कर 5 अक्टूबर । Mega IPO 2025 के नाम से निवेशकों की नजर अब टाटा कैपिटल लिमिटेड और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड पर है। दोनों कंपनियां मिलकर 27,000 करोड़ रुपये का बड़ा इश्यू लेकर मार्केट में उतरने जा रही हैं। निवेशकों की नजर इस पर इसलिए भी है क्योंकि ये दोनों कंपनियां अपनी प्रतिष्ठा और मार्केट पोजिशन के लिए जानी जाती हैं।
टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO का विवरण
Mega IPO में सबसे बड़ा इश्यू टाटा कैपिटल का है, जिसका आकार 15,512 करोड़ रुपये है। यह IPO 6 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 अक्टूबर को बंद होगा। इसमें 21 करोड़ नए शेयर और 26.58 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
इसके बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO 11,607 करोड़ रुपये का है। यह IPO 7 से 9 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा और इसमें पूरी तरह 10.18 करोड़ शेयरों की OFS शामिल है। इस साल यह दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी है जो भारतीय मार्केट में लिस्ट हो रही है।
Mega IPO 2025 : लिस्टिंग की तारीखें और अन्य IPOs
Mega IPO के अनुसार टाटा कैपिटल के शेयर 13 अक्टूबर को और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर 14 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। इसके अलावा, रूबिकॉन रिसर्च का 1,377.5 करोड़ रुपये का IPO 9 अक्टूबर को खुलेगा, वहीं वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट का 3,000 करोड़ रुपये का IPO फिलहाल सब्सक्रिप्शन में चल रहा है।
29 अन्य कंपनियों की लिस्टिंग की तैयारी
अगले हफ्ते सिर्फ बड़े IPO ही नहीं, बल्कि 29 अन्य कंपनियों के इश्यू भी मार्केट में लिस्ट होंगे। इन कंपनियों में पेस डिजिटेक, ग्लोटिस, फैबटेक टेक्नोलॉजीज, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स, एडवांस एग्रोलाइफ, वीवर्क इंडिया, रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स, मानस पॉलिमर्स, केवीएस कास्टिंग्स, एमपीके स्टील्स, भाविक एंटरप्राइजेज, अमीनजी रबर, ढिल्लों फ्रेट कैरियर, ओम मेटालॉजिक, सुबा होटल्स, विजयपद स्यूटिकल, सोधानी कैपिटल, मुनीश फोर्ज, शील बायोटेक, चिराहरित, जेलियो ई-मोबिलिटी, बैग कन्वर्जेंस, इनफिनिटी इन्फोवे, सनस्काई लॉजिस्टिक्स, वैलप्लास्ट टेक्नोलॉजीज, ग्रीनलीफ एनवायरोटेक, डीएसएम फ्रेश फूड्स, श्लोका डाइज और एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस शामिल हैं।
Mega IPO 2025 : निवेशकों के लिए अवसर और सलाह
Mega IPO 2025 से निवेशकों को लंबी अवधि के लिए स्थिर रिटर्न और संभावित बंपर लाभ मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि टाटा और एलजी जैसे ब्रांडेड कंपनियों के IPO में निवेश करना सुरक्षित और लाभकारी हो सकता है, खासकर ऐसे समय में जब मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।