सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर | Dhirendra Shastri Bengal Statement: पश्चिम बंगाल यात्रा स्थगित
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri Bengal Statement) ने कहा है कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री रहते वे पश्चिम बंगाल में हनुमंत कथा नहीं करेंगे। शास्त्री ने बताया कि कोलकाता में 10, 11 और 12 अक्टूबर को कथा आयोजित होने वाली थी, लेकिन बारिश और परमिशन रद्द होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
राजनीति से दूर, सनातन धर्म के पक्ष में
रायपुर में शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी राजनीतिक दल के पक्ष या विरोध में नहीं है। उन्होंने कहा, “दीदी जब तक हैं, तब तक नहीं जाएंगे। दादा जब आएंगे, तब जाएंगे। हम सनातन धर्म और हिंदुत्व के पक्ष में हैं।” शास्त्री ने यह भी जोड़ा कि अधर्म के खिलाफ आवाज उठाना भी धर्म का हिस्सा है।
VIP और VVIP मुलाकातों में बदलाव
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में VIP और VVIP मुलाकातों पर भी नई गाइडलाइन लागू कर दी है। अब सिफारिश के आधार पर मुलाकात नहीं होगी। पहले अवसर गरीब, असहाय और सच्चे श्रद्धालुओं को मिलेगा। VIP और VVIP को अलग समय दिया जाएगा, ताकि साधना और भक्तों की प्राथमिकता बनी रहे।
भक्तों से नियमित मुलाकात और भभूति वितरण
शास्त्री ने कहा कि हर गुरुवार भक्तों से मुलाकात होगी और दर्शन के समय सिद्ध अभिमंत्रित भभूति वितरित की जाएगी। पर्चों के माध्यम से भक्तों की अर्जियां दर्ज की जाएंगी और मंदिर प्रांगण से ही भभूति दी जाएगी। उन्होंने यह प्रण किया कि गुरु जी की आज्ञा का उल्लंघन अब कभी नहीं होगा।
Dhirendra Shastri Bengal Statement: संदेश और भविष्य की योजना
शास्त्री का संदेश स्पष्ट है कि वे केवल सनातन धर्म और हिंदुत्व के मार्ग पर कार्य करेंगे। पश्चिम बंगाल यात्रा स्थगित होने के बावजूद उनका ध्यान साधना और भक्तों की सेवा पर केंद्रित रहेगा।