सीजी भास्कर, 6 अक्टूबर। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर दो सत्र के अंतराल के बाद फिर से कर्नाटक की टीम में वापसी करेंगे। नायर को 15 अक्टूबर से राजकोट में सौराष्ट्र के विरुद्ध शुरू होने वाले सत्र के पहले (Ranji Trophy) रणजी ट्राफी मैच के लिए राज्य टीम में शामिल किया गया है।
नायर इससे पहले दो सत्र तक विदर्भ की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने पिछले सत्र में में टीम के (Ranji Trophy) चैंपियन बनने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को पहले संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया था।
मयंक अग्रवाल कर्नाटक की कप्तानी जारी रखेंगे, जिसने कृतिका कृष्णा, शिखर शेट्टी और मोहसिन खान जैसे कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किया है। दिग्गज राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ इस सत्र में नौ से 17 अक्टूबर तक देहरादून में होने वाली वीनू मांकड़ ट्राफी में कर्नाटक की कप्तानी करेंगे। वह टूर्नामेंट के पिछले सत्र में राज्य के लिए शीर्ष स्कोरर रहे थे।
वहीं, गत विजेता विदर्भ ने सोमवार को अक्षय वाडकर की अगुवाई में बेंगलुरु में नागालैंड के विरुद्ध (Ranji Trophy) के आगामी सीजन के पहले मैच के लिए शिवम देशमुख और प्रफुल्ल हिंगे को अपनी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन के खिताबी मुकाबले में केरल को हराने वाली विदर्भ, 15 से 18 अक्टूबर तक बीसीसीआइ के सेंटर आफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर नागालैंड से भिड़ेगी।
मुंबई और महाराष्ट्र खेलेंगे अभ्यास मैच
रणजी के आगामी सीजन से पहले मुंबई और महाराष्ट्र गहुंजे के एमसीए स्टेडियम में सात से नौ अक्टूबर तक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे। इसमें भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शा महाराष्ट्र के लिए अपनी पूर्व घरेलू टीम मुंबई के विरुद्ध खेलेंगे। मुंबई की कमान भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के हाथों में रहने की उम्मीद है, जो अजिंक्य रहाणे के लाल गेंद क्रिकेट से हटने के बाद घरेलू टीम के पूर्णकालिक कप्तान बनने वाले हैं।