सीजी भास्कर, 07 अक्टूबर | Bilaspur-Patna Superfast Train Update (22843/22844) को लेकर यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से आगे बढ़कर बक्सर तक जाएगी। यह बदलाव 10 अक्टूबर से लागू होगा। यानी बिलासपुर से 22843 नंबर की ट्रेन 10 अक्टूबर को बक्सर के लिए रवाना होगी, जबकि वापसी में 22844 नंबर की ट्रेन 11 अक्टूबर से बक्सर से बिलासपुर तक चलेगी।
पटना-बक्सर रूट पर नए स्टॉपेज
इस विस्तार से पटना और बक्सर के बीच के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे ने इस रूट पर छह नए स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव की घोषणा की है। इनमें दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर और डुमरांव शामिल हैं। (Bilaspur-Patna Superfast Train Update)
तय हुआ नया टाइम टेबल
रेलवे ने स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान का समय भी जारी कर दिया है।
- बिलासपुर से ट्रेन रात 20:30 बजे निकलेगी।
- पटना दोपहर 13:48 बजे पहुंचेगी।
- दानापुर 14:11 बजे, बिहटा 14:29 बजे, आरा 14:50 बजे, बिहिया 15:09 बजे, रघुनाथपुर 15:23 बजे, डुमरांव 15:38 बजे पहुंचेगी।
- बक्सर में यह ट्रेन 16:10 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन बक्सर से रात 21:35 बजे रवाना होगी और पटना 00:03 बजे पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए फायदे
अब इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस से बक्सर और आसपास के जिलों के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। पहले जहां यात्रियों को पटना तक सीमित रहना पड़ता था, वहीं अब वे सीधे बक्सर से बिलासपुर तक सफर कर पाएंगे। (Bilaspur-Patna Superfast Train Update)
लंबी दूरी के यात्रियों को राहत
ट्रेन विस्तार और नए स्टॉपेज से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ और झारखंड के यात्रियों को भी सुविधा होगी। इससे ट्रैवल टाइम में कमी आएगी और रूट पर भीड़ का दबाव घटेगा। यह कदम रेलवे की ओर से यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया गया है।(Bilaspur-Patna Superfast Train Update)