सीजी भास्कर, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आगामी दीपावली सहित अन्य त्योहारों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था (Law and Order) दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार, सचिव व कोटवार अलर्ट मोड पर रहें (Law and Order) और प्रतिदिन ऑल ओके रिपोर्ट लें। सभी एसडीएम शांति समिति की बैठक आयोजित करें। बड़े आयोजन, जिनमें अधिक लोगों के एकत्र होने की संभावना हो, उनके लिए अनुमति लेना अनिवार्य करें। मीना बाजार या अन्य मेला आयोजन पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने एग्रीस्टैक पंजीयन में छूटे हुए किसानों का पंजीयन शीघ्र कराने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। इसी तरह डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं भौतिक सत्यापन कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में लक्ष्य के विरुद्ध पैनल स्थापना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सीएसडीसीएल के अधिकारियों को आवेदक एवं वेंडर की बैठक कराने तथा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के लाभ की जानकारी देने सम्मेलन आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अभिलेख तैयार करने और नगरीय निकायों में ठेले-गुमटियों के लिए वेंडिंग जोन निर्धारित करने कहा। उन्होंने सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही (Law and Order) के निर्देश दिए।
बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा, कर्मयोगी अभियान, रजत महोत्सव और समय-सीमा के आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, अवध राम टंडन सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।